एफ़एनएन, बरेली : सप्ताह भर पूरा होने वाला है, लेकिन न तो पति का मर्डर करने वाली विनीता का कहीं सुराग लग पा रहा है और न तो उसके परिवार का। प्री प्लानिग से किये गए मर्डर के इस मामले में पुलिस दबिश देकर हाथ-पांव मार रही है। वही अवधेश की माँ के चक्कर लगाने के बावजूद कोई हाथ नही लग सका है।
बरेली के कर्मचारी नगर में फिरोजाबाद के रहने वाले शिक्षक अवधेश की 12 अक्टूबर की रात हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह उर्फ चीकू को घर बुलाकर उसकी पत्नी विनीता ने हत्या करा दी थी और उसका शव गाड़ी में रख कर फिरोजाबाद ले जाकर खेत में दफन कर दिया था। शिक्षक अवधेश की मौत को अभी भी इंसाफ नहीं मिल सका। करीबन एक माह होने को है लेकिन अभी भी कातिल पत्नी खून से सने हाथ लेकर घूम रही है। खास बात यह है कि परिवार वाले भी अब उसके साथ ही है, लेकिन अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि विनीता का रिटायर फौजी पिता अनिल कुमार हत्या के दो तीन दिन बाद बरेली आया था। लोगो से मुलाकात के बाद अदालत में सरेंडर करने की बात कही थी। अब मामले में नया मोड़ आ गया। विनीता तो पहले से फरार थी अब पूरा परिवार गायब हो गया है। अब ऐसे में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।
जल्द पकड़े जाएंगे कातिल
पुलिस के बार दबिश दे चुकी है लेकिन आरोपियों का कही पता नही नही चल पा रहा है पुलिस अपना काम कर रही है। जल्द ही आरोपित सलाखों के पीछे होंगे।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी