Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेली'फ्रंट न्यूज' की खबर से फजीहत हुई तो जागे 'निठल्ले' अफसर, खराब...

‘फ्रंट न्यूज’ की खबर से फजीहत हुई तो जागे ‘निठल्ले’ अफसर, खराब कांटा बदलवाकर बंटवाया राशन

 

बरेली के ब्लाक फतेहगंज पश्चिमी के खिरका समेत तीन गांवों में सप्ताह भर से राशन वितरण ठप होने का प्रकरण

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के प्रमुख यूट्यूब न्यूज चैनल और वेबसाइट फ्रंट न्यूज नेटवर्क में खबर प्रमुखता से चली और पूर्ति निरीक्षक की हठधर्मिता उजागर हुई तो छीछालेदर होने पर अधिकारियों ने अंतिम तिथि से दो दिन पहले शनिवार को दूसरे गांव से इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा मंगवाकर खिरका, जगतपुर और खरगपुर के 150 से भी ज्यादा छूटे राशनकार्ड धारकों को गल्ला बंटवाया गया।

ज्ञात रहे कि ब्लाॅक फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका जगतपुर में कोटेदार सर्वेश कुमार का इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा खराब होने की वजह से 16 अगस्त से राशन वितरण ठप था। मजरा खरगपुर और इन दोनों गांवों के 150 से ज्यादा राशन से वंचित कार्डधारक पिछले सप्ताह भर से रोजाना कई-कई बार कोटेदार के घर चक्कर काट रहे थे। कोटेदार सर्वेश कुमार का कहना था कि उन्होंने तो 16 अगस्त को ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू खराब होने की शिकायत आनलाइन दर्ज करवा दी थी और दोनों पूर्ति निरीक्षकों को लगातार फोन भी कर रहे थे लेकिन अफसर मामूली सी समस्या को हल कराने पर भी तवज्जो नहीं दे रहे थे।

शुक्रवार को फ्रंट न्यूज नेटवर्क समेत कई वेबसाइट्स पर खबर चलने और शनिवार को अखबारों में भी छपने पर जब महकमे और खुद पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव की खूब छीछालेदर और फजीहत हुई तो आज शनिवार को सुबह ही पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने पड़ोसी गांव सतुइया खास की सरकारी राशन दुकान से दूसरा तौल कांटा मंगवाकर राशन वितरण शुरू कराया। सोमवार 25 अगस्त की लास्ट डेट से सिर्फ दो दिन पहले राशन वितरण शुरू होने पर खिरका, जगतपुर, खरगपुर गांवों के 150 से ज्यादा कार्ड धारकों ने राहत की सांस ली है।

खिरका की सरकारी राशन दुकान पर शनिवार को आठ दिन बाद बंटा गल्ला

लोग कहते सुने गए कि पूर्ति निरीक्षक को 150 से ज्यादा कार्डधारकों की दुश्वारियों की रत्ती भर भी परवाह होती तो सप्ताह भर से राशन वितरण ठप होने की बाबत पत्रकार के सीधे सवाल से भन्नाकर कोटेदार सर्वेश कुमार को हड़काते नहीं, बल्कि 16 अगस्त को ही शिकायत के फौरन बाद ही तौल कांटा बदलवाकर इन सभी कार्डधारकों का राशन वितरण बहाल रखते।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments