Tuesday, October 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीहवाई जहाज में भूलकर भी न करें अपने साथ नारियल ले जाने...

हवाई जहाज में भूलकर भी न करें अपने साथ नारियल ले जाने की गलती, पकड़े जाने पर कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं आप!

 

एफएनएन, नई दिल्ली: हवाई के दौरान खाने-पीने की चीजों से जुड़े नियम कई लोग नहीं जानते हैं। ऐसे में, न सिर्फ सफर का मजा खराब होता है बल्कि आप कानूनी पंच में भी फंस सकते हैं। कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें फ्लाइट में साथ ले जाने की इजाजत नहीं होती है। नारियल भी उन्हीं में से एक है, जिसे साथ लेकर आप हवाई यात्रा नहीं कर सकते हैं।

अगर आप इसे अपने साथ ले भी जाते हैं, तो या तो आपको इसे एयरपोर्ट पर ही फेंकना पड़ेगा या फिर भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, दुबई समेत कई एयरलाइन्स ने नारियल पर पाबंदी लगाई है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

सुरक्षा कारणों से है पाबंदी

आप भी सोच रहे होंगे कि नारियाल को हवाई यात्रा में ले जाने की मनाही आखिर क्यों होगी? बता दें, कि पूजा-पाठ और अनुष्ठान में भले ही जरूरी होता हो या फिर आपको इसे खाना बेहद पसंद हो, लेकिन हवाई जहाज से यात्रा करके वक्त इसे ले जाना सख्त मना है।

इस बैन के पीछे की वजह है इसका ज्वलनशील गुण यानी नारियल में कभी भी आग लग सकती है। इसमें भारी मात्रा में तेल पाया जाता है, जिसके कारण इसे सुरक्षा कारणों से ज्वलनशील पदार्थ की श्रेणी में रखा गया है और हवाई यात्रा में ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

 

इन चीजों पर भी है बैन

नारियल के अलावा आप फ्लाइट में गन, फायर आर्म्स, विस्फोटक पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ, तेज धारदार चीजें जैसे चाकू, सेल्फ डिफेंस से जुड़े टूल्स, सेटेलाइट फोन्स, तंबाकू, गांजा, हीरोइन और शराब समेत कई चीजों को साथ ले जाने की इजाजत नहीं है। बिना फ्यूल का लाइटर और ई-सिगरेट को कुछ नियमों के तहत ले जाया जा सकता है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments