एफएनएन, नई दिल्ली: नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है. मोदी सरकार के तीसरे चरण में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों के कुछ नए मंत्रियों को इसका पदेन सदस्य या विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे तथा उपाध्यक्ष एवं पूर्णकालिक सदस्यों के पद में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान नए पदेन सदस्य हैं. इसी के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. विशेष आमंत्रितों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री के.आर. नायडू और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान भी शामिल हैं.
कुमारस्वामी (जेडी-एस), मांझी (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा-एस), राजीव रंजन सिंह (जेडी-यू) और पासवान (एलजेपी-रामविलास) एनडीए सरकार में भाजपा के सहयोगी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति आयोग) के संशोधित गठन को मंजूरी दी. इसके पदेन सदस्यों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. बता दें कि नीती आयोग थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है. यह राज्यों के साथ राष्ट्र के विकास को लेकर योजना तैयार करता है.