एफएनएन, लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड परिषद ने जारी की है
UP Board Result 2024: हाईस्कूल के टॉपर
- प्राची निगम- 98.50%, सीतापुर
- दीपिका सोनकर- 98.33% फ़तेहपुर
- नव्या सिंह- 98%, सीतापुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
- स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर
कक्षा 12वीं में शुभम के सर बंधा टॉपर का ताज
- शुभम वर्मा- 97.80%,सीतापुर
विशु चौधरी- 97.60% बागपत
काजल सिंह- 97.60%,अमरोहा
10वीं में कासगंज से कंचन शाक्य ने किया जिला टॉप
हाईस्कूल में नाथूराम सुशीला देवी इंटर कालेज गंजडुडवारा की छात्रा कंचन शाक्य ने 95.33 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। दूसरे नंबर पर दो छात्रा और एक छात्र संयुक्त रूप से रहे। श्री गणेश इंटर कॉलेज की छात्रा गौरी भारद्वाज, श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा संजना और सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मनोज कुमार ने 94.83-94.83 फीसदी अंक बराबर प्राप्त किए। तीसरे नंबर पर भारतीय इंटर कॉलेज मगथरा की छात्रा आंकाक्षा मोहन रहीं। इन्होंने 94.67 फीसदी अंक प्राप्त किए
कासगंज से 12वीं में सूरज प्रसाद ने किया टॉप
इंटरमीडिएट परीक्षा में कासगंज से सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र अभिनव भान ने किया जिला टॉप किया है। उन्होंने 96.60 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से गणेश इंटर कालेज की छात्रा भूमिका और सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र जतन कुमार रहे। दोनों ने 96.40-96.40 अंक प्राप्त किए।
तीसरे नंबर पर भी संयुक्त रूप से सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र जितेन्द्र कुमार और श्रीमती फूलवती देवी कन्या इंटर कालेज नगला गुलरिया की छात्रा शिवानी राजपूत रहीं। दोनों ने 96.20-96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए।