एफएनएन, टिहरी: जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी में शुक्रवार रात गुलदार ने एक बच्ची पर झपट्टा मार दिया. मनबोध सिंह बिष्ट की 12 वर्षीय बालिका अपने घर जा रही थी कि घर के ठीक नीचे गुलदार ने उस पर पीछे से धावा बोल दिया.
लड़की पर गुलदार ने किया अटैक: 12 वर्षीय बालिका अनन्या ने शोर मचाया. उसके शोर मचाने से गुलदार घबरा गया. इतने में बालिका गुलदार के चंगुल से छूटकर भाग गई. अनन्या का शोर सुनकर उसके चाचा धनबीर सिंह, चाची और दादी भी शोर मचाते हुए उस ओर भागे. इतने लोगों को शोर मचाते आते देख गुलदार भाग गया.
इंजेक्शन लगाने जाना है हायर सेंटर: इसके बाद 12 साल की अनन्या के चाचा धनबीर सिंह और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उसको स्कूटी से CHC चौण्ड लम्बगांव लाया गया. वहां डॉक्टर ने बालिका का प्राथमिक उपचार किया और बालिका को टिटनस व रैबीज का इंजेक्शन लगाते हुए कहा कि बालिका को अभी एक और इंजेक्शन लगना है जो उनके पास उपलब्ध नहीं है. जिसके लिए डॉक्टरों ने बालिका को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इंजेक्शन को 24 घंटे के भीतर लगवाने की सलाह दी. इसके बाद बालिका को घर भेज दिया गया. आज बालिका के परिजन उसको हायर सेंटर ले जा रहे हैं. घटना के बाद CHC चौण्ड थाना लंबगांव से पुलिस टीम व वन विभाग की टीम पहुंच गई थी और अपनी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी.
वन विभाग इलाज में करेगा मदद: वन विभाग ने बालिका के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उनसे कहा है कि आप बालिका का बेहतर इलाज करवाइए, जिस पर वन विभाग उनका पूरा सहयोग करेगा. रेंजर हर्ष उनियाल से फोन पर बात हुई तो उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया और वन विभाग के द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया. गांव में कैमरे और पिंजरे लगवाने का आश्वासन भी दिया गया है.