एफएनएन, मेरठ : ऊर्जा भवन में गर्मी में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ रखने के लिए पविविनिलि की प्रबंध निदेशक ईशा दुहान ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रबंध निदेशक ने गर्मियों में बाधारहित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसफार्मर से संबंधित लेबर कांट्रेक्ट, विद्युत सामग्री की व्यवस्था पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
बताया कि पविविनिलि की सभी वर्कशाप में मरम्मत कर ठीक किए गए 7981 ट्रांसफार्मर रखे हैं। जिनका प्रयोग कहीं भी ट्रांसफार्मर फुंकने पर तुरंत किया जा सकेगा। स्टोर और वर्कशाप के बीच समन्वय जरूरी है। ट्रांसफार्मरों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिये उपकेंद्र वार प्रतिदिन की जांच एवं अनुरक्षण कार्य किया जाए। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर यथासंभव ट्राली ट्रांसफार्मर से तत्काल विद्युत आपूर्ति सामान्य की जाए। बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार व्यवधान के लिए अधिकारियों की जवाबदेही होगी।