एफएनएन, बदायूं : बदायूं के इस्लामनगर कस्बे में सोमवार दोपहर को आतिशबाजी में धमाका होने से दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। हादसे में महिला और तीन बच्चे मलबे में दब गए। धमाके से इलाक में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। सबसे पहले महिला और उसकी दो बेटियों को बाहर निकाला गया। तीनों गंभीर घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। जेसीबी से मलबा हटाकर करीब आधे घंटे बाद तीसरे बच्चे को निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बदायूं में बड़ा हादसा, आतिशबाजी के धमाके से दो मंजिला मकान ढहा, मासूम बेटे की मौत
RELATED ARTICLES