एफएनएन, बदायूं : मां कमलेश की मौत का सदमा उनका बीमार जवान बेटा दीपक सहन नहीं कर पाया। चारपाई से उठा और मां के शव से लिपटकर बिलखने लगा। अब मेरा इलाज कौन कराएगा… कहते हुए उसने भी दम तोड़ दिया। मां-बेटे की मौत की खबर मिली तो मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई, लेकिन दीपक का पिता पुरुषोत्तम श्रीवास्तव उर्फ भूरे वहां से खिसक गया।
यूपी के बदायूं स्थित किलाखेड़ा मोहल्ला निवासी भूरे की पत्नी कमलेश (65) काफी समय से बीमार थीं। दो महीने पहले उनका पैर भी टूट गया। ठीक से इलाज न हो पाने से उन्हें पीलिया भी हो गया। इसी दौरान उनका बेटा दीपक (22) भी बीमार पड़ गया।
मोहल्ले वालों का कहना है कि बावजूद इसके भूरे ने दोनों के इलाज पर ध्यान नहीं दिया। बीमारी के कारण कमलेश ने बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे दम तोड़ दिया। इस पर बदहवास दीपक मां के शव से लिपटकर बिलखने लगा। परिजन संभाल पाते, इससे पहले उसने भी सदमे में दम तोड़ दिया।