एफएनएन, हल्द्वानी: पशुओं के इलाज के लिए संचालित की जा रही एंबुलेंस सेवा पशुपालकों के लिए मददगार साबित हो रही है। बीमार, घायल पशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए हर रोज औसतन 497 काॅल पहुंच रही हैं।
हालांकि एंबुलेंस की कमी की वजह से औसतन 280 पशुओं को ही उपचार मिल पा रहा है। ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों की मदद के लिए एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने पर विचार चल रहा है। इसके तहत 35 और एंबुलेंस खरीदी जाएंगी।
पिछले साल सेवा के शुरू होने से लेकर 30 नवंबर तक देहरादून काॅल सेंटर 188421 कॉल पहुंच चुकी है। 379 दिन में 106051 पशुओं का इलाज हुआ। इसके जरिये हर दिन औसतन 280 पशुओं निशुल्क उपचार हुआ।
पर पशुओं की संख्या और कॉल को देखते हुएमौजूदा पशु एंबुलेंस की संख्या काफी कम है। इस संख्या को बढ़ाने का फैसला किया गया है। यह एंबुलेंस 35 ब्लाॅक में तैनात होंगी।
ये भी पढ़ें…आईआरसीटीसी: भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश के दर्शन कर सकेंगे यात्री, बुकिंग यहां से करें
वहीं, पशु एंबुलेंस सेवा का लाभ लेने के मामले पिथौरागढ़ जिला सबसे आगे रहा, इस जिले के पशुपालकों ने इस सेवा के माध्यम से 15,827 पशुओं का उपचार कराया।
अल्मोड़ा 14137 7556
बागेश्वर 7471 5036
चमोली 8854 8729
चंपावत 11195 6997
देहरादून 17538 11401
हरिद्वार 19277 10431
नैनीताल 14847 5983
पौड़ी 17220 11430
पिथौरागढ़ 7590 15872
रुद्रप्रयाग 4594 2600
टिहरी 9454 5284
ऊधमसिंह नगर 17407 8201
उत्तरकाशी 10465 6531