Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड के गौरव नैलवाल ने बढ़ाया मान, बने आर्मी में लेफ्टिनेंट, माता-पिता...

उत्तराखंड के गौरव नैलवाल ने बढ़ाया मान, बने आर्मी में लेफ्टिनेंट, माता-पिता के आंखो में आए खुशी के आंसू

एफएनएन, अल्मोड़ा : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में हाल ही में हुई पासिंग आउट परेड के बाद सल्ट क्षेत्र के पत्थरखोला-चनाण गांव निवासी गौरव नैलवाल आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

गौरव नैनवाल ने माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हासिल की। उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की। वर्ष 2022 में सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर सेना में अफसर बनने के सफर की शुरुआत की। गौरव के पिता दामोदर दत्त वर्तमान में आईटीबीपी में कार्यरत हैं तथा माता गीता देवी गृहिणी हैं।

फिल्म की शूटिंग की तैयारियों के लिए लैंसडाउन पहुंचे अनुपम खेर, फैंस की लगी कतार

बचपन से थी देश सेवा करने की ललक

गौरव का कहना है कि उनकी आर्मी के माध्यम से देश सेवा करने की ललक बचपन से ही थी, जो देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद पूरी हो गई है। उनका कहना है कि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments