उत्तराखंड में बनेगा कन्वेंशन सेंटरः धामी
एफएनएन, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निवेशकों का आह्वान किया कि उत्तराखंड में डबल इंजन का मजबूत इरादा है और निवेश की भरपूर संभावनाएं हैं। ऐसा वातावरण शायद कहीं और नहीं मिलेगा। उन्होंने गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड में एक कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड निवेशक सुरक्षित हाथों में हैं। उनकी सरकार निवेशक मित्र नीतियां लाई हैं, जो राज्य और आपके सपनों को साकार करने के लिए तैयार है। उन्होंने प्रधानमंत्री को राष्ट्र ऋषि की मिसाल देते हुए कहा कि वह भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं। वाइब्रेंट गुजरात से प्रेरणा लेकर सम्मेलन कर रहे हैं। हर दो वर्ष में इस तरह का सम्मेलन होगा।
उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित नजर आए निवेशक
देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर समिट का आज पहला दिन है। निवेशक उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित नजर आए। रसना ग्रुप सम्मलेन के बाद बड़ा निवेश कर सकता है। वहीं उद्योगपति पिरुज खंबाटा ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के कई आयाम है। बताया कि गुलाब के फूलों में निवेश करनी की योजना है।