Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड निवेशक सम्मेलन: सीएम धामी ने निवेशकों का किया आह्वान, कहा- उत्तराखंड...

उत्तराखंड निवेशक सम्मेलन: सीएम धामी ने निवेशकों का किया आह्वान, कहा- उत्तराखंड में डबल इंजन का मजबूत इरादा

उत्तराखंड में बनेगा कन्वेंशन सेंटरः धामी

एफएनएन, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निवेशकों का आह्वान किया कि उत्तराखंड में डबल इंजन का मजबूत इरादा है और निवेश की भरपूर संभावनाएं हैं। ऐसा वातावरण शायद कहीं और नहीं मिलेगा। उन्होंने गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड में एक कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड निवेशक सुरक्षित हाथों में हैं। उनकी सरकार निवेशक मित्र नीतियां लाई हैं, जो राज्य और आपके सपनों को साकार करने के लिए तैयार है। उन्होंने प्रधानमंत्री को राष्ट्र ऋषि की मिसाल देते हुए कहा कि वह भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं। वाइब्रेंट गुजरात से प्रेरणा लेकर सम्मेलन कर रहे हैं। हर दो वर्ष में इस तरह का सम्मेलन होगा।

उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित नजर आए निवेशक

देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर समिट का आज पहला दिन है। निवेशक उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित नजर आए। रसना ग्रुप सम्मलेन के बाद बड़ा निवेश कर सकता है। वहीं उद्योगपति पिरुज खंबाटा ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के कई आयाम है। बताया कि गुलाब के फूलों में निवेश करनी की योजना है।

पीएम ने उत्तराखंडवासियों को दी हाउस ऑफ हिमालयाज की दी बधाई

उत्तराखंड में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर जान फूंक दी। पीएम मोदी ने उत्तराखंडवासियों को हाउस ऑफ हिमालयाज की बधाई। कहा कि यहां के लोकल उत्पादों को विदेशी बाजार में स्थापित करनी की पहल की गई है। ये वोकल फ़ॉर लोकल और लोकल फ़ॉर ग्लोबल का कारक बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत के हर जिले में अलग-अलग उत्पाद मिलते हैं। हमें स्थानीय उत्पादों के लिए ग्लोबल मार्केट बनाना होगा। कहा कि आने वाले कुछ समय में देश की दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए लखपति दीदी अभियान चलाया है।
 हाउस ऑफ हिमालयाज से ये काम और तेजी से बढ़ जाएगा। आप भी यहां के जिलों में ऐसे उत्पाद देखें।

हेल्थ से लेकर एजुकेशन तक यहां अपार संभावनाएं

बाबा रामदेव ने कहा कि हेल्थ से लेकर एजुकेशन तक यहां अपार संभावनाएं हैं। मैं सभी कंपनियों से आह्वान करुंगा कि अपने सीएसआर से यहां स्कूल बनाएं। उन्होंने देहरादून के एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए खोले जाने की मांग की। कहा कि इससे उद्योगपतियों को और आसानी होगी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments