एफएनएन, किच्छा: स्थानीय निकायों में प्रशासको की बैठ कर उनकी आड़ में निकायों में शासन चलाना चाहती थी प्रदेश सरकार यही कारण रहा के समय रहते वोटर लिस्ट व परिसीमन आदि का कार्य समय पर नहीं कराया गया। उक्त आरोप कांग्रेस के जिला सचिव एन यू खान ने प्रेस को जारी अपने बयान में लगाते हुए कहां के सरकार की जन विरोधी नीतिया, हजारों लोगों को बुलडोजर चला कर बेघर किया जाना, बढ़ती बेरोजगारी महंगाई आदि से आक्रोशित जनता को देखते हुए सरकार को लग रहा था स्थानीय निकाय चुनाव में उनकी पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाएगा,
इसीलिए नगर निकाय के परिसीमन और वोटर लिस्ट में समय रहते हैं कार्य को पूरा नहीं कराया गया जबकि यह बात सरकार को मालूम थी के निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है लेकिन सरकार ने इस डर से वोटर लिस्ट और परिसीमन आरक्षण आदि की बहाने बाजी कर प्रशंसकों के जरिए निकायों की सत्ता हथियाना की तैयारी कर ली स्थानीय निकायों में जनप्रतिनिधियों का न होने के कारण विकास पर इसका गहरा असर पड़ेगा
जिसका खामियाजा जनता को फिर भुगतना पड़ेगा खान का कहना था क्या चुनाव के पश्चात करोना जैसी आपदा भी आई थी इसलिए सरकार को चाहिए जो जनप्रतिनिधि लगभग 1 वर्ष तक कोरोना के चलते कार्य नहीं कर पाए थे ऐसे में प्रशंसकों की जगह 6 महा का अतिरिक्त कार्यकाल चुने हुए प्रतिनिधियों का ही कार्यकाल बढ़ाया जाए।