राज सक्सेना, किच्छा : नगर पालिका द्वारा जहां एक और अतिक्रमण को लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है वहीं दूसरी ओर पालिका द्वारा लगाई जा रहे सोलर समर सिविल प्लांट को पालिका क्षेत्र अंतर्गत ठेकेदार द्वारा लगाने के दौरान अतिक्रमण कर दिया गया। इस बाबत अधिशासी अधिकारी से संपर्क साध मामले के सापेक्ष उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, परंतु उक्त संदर्भ में उनकी ओर से जानकारी न होने का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पालिका सोलर पैनल सबमर्सिबल प्लांट लगाने हेतु जगह चिन्हित करने से पूर्व अतिक्रमित क्षेत्र आदि का बुरा नहीं लिया जाता या फिर ठेकेदार द्वारा व्यक्ति विशेष को लाभान्वित करने हेतु सोलर पैनल सबमर्सिबल अतिक्रमण क्षेत्र में स्थापित कर दिए जा रहे हैं फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार किस प्रकार पालिका प्रशासन के धन का दुरुपयोग व्यक्ति विशेष के लिए किया जा रहा है।
- सोलर समरसेबल प्लांट लगाए जाने का विरोध करते हुए इश्तियाक ने सोपे ज्ञापन
किच्छा। निजी प्रयोग हेतु अतिक्रमण किए गए स्थान का हवाला देते हुए पालिका द्वारा लगाए जा रहे सोलर समरसेबल प्लांट को लेकर वार्ड 13 निवासी इश्तियाक अहमद अली पालिका सहित मुख्यमंत्री, अपर सचिव, कुमायूं आयुक्त, जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि वार्ड 14 कैनाल कालोनी निवासी हाजी अखलाक अहमद को लाभान्वित करने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा सोलर समरसेबल प्लांट स्थापित किया गया है
उन्होंने आरोप लगाया कि सोलर सबमर्सिबल मोटर उनके घर के ठीक सामने रोड कटिंग कर लगाई गई है जबकि सोलर पैनल अखलाक अहमद के आवासीय छत पर स्थापित की गई है उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर पूर्व में कैनाल विभाग द्वारा अतिक्रमण किए जाने वालों को नोटिस देकर तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने का आदेश दिया है उनका कहना था कि उक्त रेफ्रिजरेटर कैनाल की भूमि पर जो कि अतिक्रमण की गई भूमि के अंतर्गत आ रहा है जानबूझकर स्थापित किया गया है। उनका आरोप था कि आगामी दिनों में हाजी अखलाक को इसका सीधा लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर उक्त रेफ्रिजरेटर का प्रयोग व सोलर पैनल का प्रयोग हाजी अखलाक द्वारा किया जाएगा जो कि न्याय संगत नहीं है।