Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसेंट पीटर स्कूल में सेंट मदर टेरेसा इण्टर स्कूल एथलेटिक्स मीट का...

सेंट पीटर स्कूल में सेंट मदर टेरेसा इण्टर स्कूल एथलेटिक्स मीट का हुआ समापन समारोह

एफएनएन, किच्छा : सेंट पीटर स्कूलए किच्छा में 19वीं वार्षिक सेंट मदर टेरेसा इण्टर स्कूल दो दिवसीय एथलेटिक मीट का समापन हो गया। शिक्षा सचिव फादर रॉयल एन्थनीए बरेली डायसिस की अगुवाई में दो दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। शिक्षा सचिव ने समापन समारोह में छात्रों को स्वस्थ रहने व फिट रहने के लिए अपनी दैनिक जीवन शैली में खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन बालक बालिका 100 मी0 दौड़ 1500 मी0 400 मी0 व 200 मी० दौड़ एलंबी कूद भाला फेंक व मिक्स रिले रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में 1500 मीटर ओपन रेस में प्रथम स्थान उज्ज्वल सिंह कोहली डॉन बॉस्को पिथौरागढ़ अक्ष राठौर सेंट एलोसिस पीलीभीत द्वितीय स्थान पर, प्रिंस कलाकोटी सेंट थेरेसा काठगोदाम, तृतीय स्थान शशि प्रताप सिंह सेंट पीटर किच्छा चतुर्थ स्थान व शिवांश रावत निर्मला कान्वेंट काठगोदाम पांचवें स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त सब जूनियर इंडिविजुअल चौम्पियन सीनियर गर्ल में बीना मंडल सेंट पैट्रिक पॉलीगंज सबजूनियर गर्ल्स में मानसी सेंट पीटर बैलपड़ाव जूनियर गर्ल्स में अवनि चड्ढा सेंट थेरेसा काठगोदाम सीनियर ब्वॉय में हर्ष वर्धन सेंट फ्रांसिस टनकपुर सबजूनियर ब्वॉय में मोहित सेंट पीटर बैलपड़ाव जूनियर ब्वॉय में उज्ज्वल कोहली डोनबोस्को पिथौरागढ़ को मिली।

कैटेगरी वाइस चेमियंस सेंट पीटर बैल पड़ाव जूनियर मारिया असुमताएकाशीपुर सीनियर में सेंट थेरेसा काठगोदाम रहे। ओवरऑल चौंपियन सेंट पीटरए बैलपाड़ाव व रनरअप सेंट थेरेसा काठगोदाम रहा। सब जूनियर चौंपियनशिप सेंट पीटरए बैलपड़ाव को मिली। प्रधानाचार्य फादर अलेक्साडंर मोन्तेरो ने विद्यालय में आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों की कड़ी मेहनत और इस एथलेटिक मीट को सफल बनाने की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments