एफएनएन, किच्छा : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस मनाने हेतु रूप रेखा तैयार की गई। जिसमें सर्वसम्मति से 27 अक्टूबर को शाम को शोभा यात्रा निकाले जाने व 28 को विशाल भंडारे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम की कमेटी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से संरक्षक विनोद कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाश वाल्मीकि, महामंत्री सूरज वाल्मीकि, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज लाल को चुना गया इस दौरान सरपंच राकेश वाल्मीकि, कल्लू चरन, चौधरी ईशा चरन, जिला अध्यक्ष नितिन चरन, नगर अध्यक्ष आकाश भारती, मुकेश बाबू, मैकिल, विमल चरन, सोहनलाल, सचिन चरन, राजेश वाल्मीकि, शिवम वाल्मीकि, बिट्टन, रिंकू, दीपक दास, ऋषिपाल, राजेन्द्र कुमार, नरेश, पप्पू लाल संजू, निखिल पाल ,मोहित, विशाल, अमित, बीना ,रजनी, सोनी थे।