एफएनएन, रुद्रपुर : दो अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक किच्छा रोड पर राधा स्वामी सत्संग व्यास केन्द्र में विशाल सत्संग कार्यक्रम के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। इस आयोजन में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु व वीवीआईपी/ वीआईपी भाग लेंगे। 20 हजार वाहनों के शामिल होने की भी सम्भावाना है। जिससे जनपद के शहर रूद्रपुर एवं कस्बा किच्छा में यातायात का दबाव अत्यधिक रहेगा। आवागमन को सुगम बनाने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद पुलिस द्वारा भारी वाहनों के डायवर्जन हेतु यातायात प्लान बनाया गया है, जो 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा। एसएसपी के अनुसार अति आवश्यक वाहनों को डायवर्जन से मुक्त रखा जायेगा। वहीं, शहर क्षेत्र में प्रतिदिन की भाँति भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
- यह है भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान
– किच्छा से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें काशीपुर / रामपुर की ओर जाना है- वह आदित्य चौक किच्छा से नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर से दिनेशपुर मोड पन्तनगर से सुभाष चौक दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गनतव्य को जाएंगे।
-काशीपुर रोड से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें सिडकुल / हल्द्वानी / किच्छा की ओर जाना है- वह दिनेशपुर मोड़ गदरपुर से वायाँ सुभाष चौक दिनेशपुर से अशोका लीलैण्ड से पन्तनगर से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
– रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें किच्छा / काशीपुर की ओर जाना है- उन्हें आवश्यकतानुसार रामपुर बोर्डर व डिबडिया मोड़ से सोप्ती कान्टिनेन्टल (तेल मिल) से जाफरपुर, गदरपुर से अपने गन्तव्य को जायेंगे। शेष वाहनों को इन्द्रा चौक पर बैरियर लगाकर काशीपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।