एफएनएन, किच्छा : नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांधी एवं शास्त्री जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ राहुल किशोर एव डॉ मृदुला किशोर व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित करके किया। सभी शिक्षकगणों द्वारा भजन रघुपति राघव राजा राम की सुंदर प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर कक्षा 9 के छात्र छात्राओं ने गांधी पर आधारित आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
इस अवसर कशिश फातिमा, सोनम राठौर, तेजस्वी सिंह, आशिता डोबाल एवं गरिमा गंगवार ने गांधी एवं शास्त्री पर अपने अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ राहुल किशोर ने कहा कि हम सभी को गांधी के विचारों का सम्मान करना चाहिए तथा जीवन में उनकी विचारधारा पर अमल करना चाहिए। डॉ मृदुला किशोर ने अपने आस पास विद्यालयए शहर व देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने की सलाह दी । इस अवसर पर आर एस बिष्ट, हंसराज उपाध्याय, गीता उपाध्याय, ममता राय, अनुग्रह शर्मा, दीपक सक्सेना, आकाश अरोड़ा, पूजा सिंह, रमनदीप कौर, हरप्रीत, पूजा बजेठा, गीता सिंह, गौरव थापा, उषा रानी, संध्या भट्ट थे।