- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में गिनाई सरकार की प्राथमिकताएं
एफएनएन, रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां नगर निगम के नवनिर्मित सभागार, सीबीपी प्लांट और दो महत्वपूर्ण सड़कों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने मेयर रामपाल सिंह को उनकी कुर्सी पर भी बैठाया। आपको बता दें कि मेयर रामपाल सिंह ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक के लिए स्पष्ट नीति न आने तक कुर्सी पर न बैठने की सौगंध खाई थी। पिछले दिनों नजूल नीति आने के बाद आज मुख्यमंत्री स्वयं उन्हें कुर्सी पर बैठाने आए। इस बीच में रामपाल सिंह भावुक हो गए और उनके आंखों से निकलते हुए आंसुओं को खुद मुख्यमंत्री ने पोछा। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भी उनके साथ थे।
मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर शहर के लिए अपनी तमाम प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि मोदी ग्राउंड में जल्द ही शहर को एक इनडोर और आउटडोर स्टेडियम मिलने जा रहा है। इसके साथ ही किच्छा में एम्स का निर्माण भी जल्द शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप गरीबों के लिए आवास भी बनाए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो जाएगा। महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण का मामला भी उन्होंने रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार भी हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
धर्मांतरण और लैंड जिहाद पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनने जा रहा है। इसका श्रेय उत्तराखंड की जनता को जाता है। सशक्त नकल विरोधी कानून का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि अब युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को प्रेरणा के रूप में लिया गया है। इसकी शुरुआत प्रदेश के हर व्यक्ति को अपने घर से ही करनी होगी। घर का कूड़ा बाहर न आए और उसका निस्तारण विभिन्न सामान बनाने में किया जाए, इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रपुर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इसके अलावा उत्तराखंड सीमा एनएच 87 पर भव्य गेट का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने छतरपुर रेलवे स्टेशन पर नाइट लोडिंग एवं अनलोडिंग की सुविधा दिए जाने की बात भी कही। यह भी कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनेगा। उन्होंने अफजलगढ़ से नजीबाबाद तक सड़क बनने की बात भी कही, जिससे लोगों को यात्रा में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करने वाले हैं इससे प्रदेश में बड़ा निवेश हो सकेगा।