![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलक बेहड़ ने आवास विकास स्थित कार्यालय में क्षेत्रवासियों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं को सुना तथा सभी समस्याओं के निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान लोगों ने बिजली पानी राशन सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया, सिरोली कला निवासी आयशा बी ने राशन कार्ड की समस्या से अवगत कराया जिस पर विधायक ने पूर्ती निरीक्षक को राशन कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया।
वार्ड न 03 किशनपुर के निवासी किशन पाल गंगवार, नवीन कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, रामपाल आदि लोगों ने सड़क निर्माण कराये जाने तथा वीरू नगला निवासी मेजर सिंह, रूबल सिंह, रोशन लाल, कश्मीर सिंह, जाघन लाल ने गूल निर्माण, ग्राम शान्तिपुरी 02 से बिशन सिंह कोरंगा, कैलाश जोशी, गणेश पाण्डेय, जग्गू कार्की जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया तथा सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की।