![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
एफएनएन, किच्छा : नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें में हर्षित बिष्ट को हेड ब्वॉय तथा इंशा अहमद को हेड गर्ल चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा सभी आगंतुकों व विद्यालय के पदाधिकारियों को बैच लगाकर किया गया। हाउस कैप्टन में कलाम हाउस से संगम सिंह को हाउस कैप्टन, तेजस्वी सिंह को वाइस कैप्टन, जुनैद अहमद स्पोर्टिस कैप्टन तथा खुशप्रीत कौर को डिसिप्लिन कैप्टन चुना गया। नेहरू हाउस से गुरलीन कौर को हाउस कैप्टन, अक्षय को वाइस कैप्टन, आदित्य आर्य को स्पोर्टिस कैप्टन तथा अनस इस्माइल को डिसिपिलिन कैप्टन चुना गया।
सुभाष हाउस से मनीष कुंजवाल को हाउस कैप्टन, वंशिका अरोरा को वाइस कैप्टन, सोनू कुमार को स्पोर्टिस कैप्टन तथा प्रियांशु पांडे को डिसिपिलिन कैप्टन चुना गया। आजाद हाउस से कृष्णा मजूमदार को हाउस कैप्टन, कशिश फातिमा को वाइस कैप्टन, आकाश बिष्ट को स्पोर्टिस कैप्टन तथा तरन प्रीत कौर को डिसिपिलिन कैप्टन चुना गया। विद्यालय एक्टिविटी कैप्टन के रूप में ऋषभ थुवाल का चयन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन डा. वाई डी भट्ट तथा डायरेक्टर डॉ मृदुला किशोर ने छात्र संसद में चुने गए सभी छात्र छात्राओ को सैशे और बैज लगाकर समानित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका हरप्रीत कौर ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य के. सिन्हा ने संपूर्ण संसद को एक-एक कर शपथ दिलाई तथा उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया। इस अवसर पर आर एस बिष्ट, राम पाल कश्यप, गीता उपाध्याय एच. आर. उपाध्याय, रमनदीप कौर, अनमत, दीपक सक्सेना, आकाश अरोडा, अनुग्रह शर्मा, सुरुनच नेगी आनद थे।