एफएनएन, रामनगर: यहां मालधन गांव में एक जंगली हाथी ने व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला। उसका शव सुबह खेत के किनारे पड़ा मिला। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत तुमडिय़ा डेम द्वितीय मेें हिम्मत सिंह का जंगल से लगा हुआ खेत है। सोमवार रात वह खेत से लौट रहा था। रात में हाथी ने उस पर हमला कर मार डाला। रात भर परिवार वाले उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार सुबह उसका शव खेत के समीप पड़ा मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुुंच गई।