Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड24 प्रहर अखण्ड महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का समापन

24 प्रहर अखण्ड महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का समापन

एफएनएन, रुद्रपुर : नर नारायण सेवाश्रम, ग्राम डिबडिबा कौशलपुर में नर नारायण सेवा संघ सेवक दल व भक्त जनों द्वारा गत पांच मई से प्रारंभ किए गए 24 प्रहर अखण्ड महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारा का गत दिवस समापन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, विधायक शिव अरोरा, वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ, दलजीत सिंह गौराया का स्वामी भावानंद ब्रह्मचारी, स्वामी शिवानंद दास, स्वामी गोपाल दास, स्वामी हिरामन दास, स्वामी रूही दास, स्वामी ललित आदि द्वारा स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित भक्त जनों को संबोधित करते हुए चुघ ने कहा कि राधा कृष्ण की भक्ति न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के कई देशों में हरि भक्तों द्वारा के जाती है।

महानाम संकीर्तन करने एवं इसका श्रवण करने वाले सभी श्रद्धालुओं का जीवन सफल हो जाता है। हरि नाम की भक्ति में स्वयं को समर्पित करने वालों पर सदैव ईश्वर की कृपा बनी रहती है। चुघ ने इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से संपूर्ण क्षेत्र की भूमि पवित्र हो गई है। इस अवसर पर उप्र में अल्पसंख्यक कल्याण कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के प्रतिनिधि व ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने कहा कि भाजपा सरकार जनसमस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने तथा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हमेशा गंभीर रही है।

उन्होंने ग्राम में आवश्यक सड़क व नाले बनवाने की घोषणा की। वहीं रूद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने ग्राम कीरतपुर से मंदिर जाने वाले मार्ग को बनवाने की घोषणा की। इस दौरान पार्षद विनय विश्वास मंगत सिंह, डा. एससी मलिक, डा. श्यामल मलिक, मनोरंजन दास, डा. मणी शंकर बढ़ोई, विजय मिस्त्री, चंद्र प्रकाश चुघ, सूरज दास, निमाई मंडल, विनय विश्वास, मिथुन मलिक, मोंटू सरकार, गोबिंद ग्रोवर, रामचंद्र कथूरिया, अमित गौड़ व सुभाष जुनेजा ओमप्रकाश अरोरा केसर दास पावा सोनू वर्मा सहित सैकड़ों भक्त जन उपस्थित थे। आयोजकों ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी भारत भूषण चुघ व डॉ एस बी मलिक द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments