एफएनएन, रुद्रपुर : जेई पेपर लीक प्रकरण में निलंबित अनुभाग अधिकारी समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। एक आरोपी वर्तमान में जमानत पर है। एसओ कनखल नरेश राठौड़ की तरफ से पटवारी एवं जेई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी पेपर लीक मामले में अभी तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। कनखल पुलिस ने पटवारी भर्ती पेपर लीक के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। अब जेई प्रश्न पत्र लीक कांड में फिर से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि लोकसेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल निवासी लोक सेवा आयोग कैंपस, नितिन चौहान निवासी गांव आन्नेकी सिडकुल, सुनील सैनी, निवासी पूर्वावाल लक्सर, विवेक कुमार उर्फ बिक्की, निवासी गांव चुडियाला भगवानपुर, बिशू बैनीवाल निवासी मंडावली मंगलौर और अवनीश उर्फ अश्वनी निवासी नारसन खुर्द मंगलौर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग लीडर संजीव कुमार ने गैंग के साथ मिलकर जेई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराया था। अवनीश उर्फ अश्वनी जमानत पर बाहर है जबकि बाकी आरोपी सुद्धोवाला देहरादून स्थित जेल में हैं।
- रुद्रपुर का कोचिंग संचालक गिरफ्तार
- मामले में अब तक 36 गिरफ्तारी
- पटवारी प्रकरण में इन लोगों पर गैंगस्टर