एफएनएन, देहरादून : दिल्ली से कुख्यात आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकी के पड़ोसी उत्तर प्रदेश से जुड़े होने के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। यहां बता दें कि आतंकी की पहचान अब्दुल युसुफ के रूप में हुई है। वह बलरामपुर (यूपी) का रहने वाला है। उसके पास से आइईडी समेत कई हथियार बरामद किए जाने के बाद से दिल्ली व आसपास के राज्यों को भी अलर्ट कर दिया है। डीजी लॉ इन आर्डर का कहना है कि प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है।