एफएनएन, किच्छा : पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए इसे “भूतो ना भविष्यति” करार दिया। उन्होंने कहा कि देश भर में कहीं भी आज तक 94% मत मिलने का रिकॉर्ड जो पुष्कर सिंह धामी ने कायम किया है, वह कहीं देखने को नहीं मिला है। यह जीत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को पिछले कुछ माह में ही एक नई दिशा देने के धामी के प्रयास को जनता का अभूतपूर्व विश्वास कायम होना दर्शाता है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने चुनाव पूर्व ही कहा था कि धामी के प्रति प्रदेश की जनता का अगाध विश्वास का कारण था कि 47 सीटें पार्टी जीत कर आई थी और इस प्रदेश की जनता उन्हें पुनः मुख्यमंत्री देखना चाहती थी, किंतु किन्ही कारणों से वे खटीमा हार गए थे। प्रदेश की जनता की भावनाओं को समझते हुए कांग्रेस को चंपावत में प्रत्याशी न उतारकर जनता की सहानुभूति लेनी चाहिए तथा एक करारी हार से बचना चाहिए।
कांग्रेस नहीं मानी और आज जो उसका हश्र हुआ है, इसका अंदाजा उन्हें होना चाहिए था। यह फिर से तय हो गया कि उत्तराखंड की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री चुनना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से उन्हें भी संदेश गया जो किसी प्रतिभा के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर भितरघात करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड की जनता ने उन्हें भी एक बड़ा संदेश दिया है कि प्रतिभा को कोई दबा नहीं सकता है।