Saturday, August 23, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकार्बेट पार्क के पालतू हाथियों का नेशनल हाईवे पर उत्पात, जाम लगा

कार्बेट पार्क के पालतू हाथियों का नेशनल हाईवे पर उत्पात, जाम लगा

एफएनएन, रामनगर : नेशनल हाईवे 309 पर भवानीगंज स्थित भगत सिंह चौक पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दो पालतू हाथियों ने अचानक उत्पात मचा दिया जिसके बाद मौके पर जहां एक और अफरा-तफरी मच गई तो वही वाहनों की लंबी कतार के चलते जाम भी लग गया इसके बाद यह हाथी उत्पात मचाते हुए अचानक समीप में ही गिहार बस्ती में घुस गए यहां पर भी इन हाथियों ने उत्पात मचाया।

जिसके बाद इस इलाके में भी हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने को लेकर दौड़ गए कुछ देर बाद यह हाथी फिर हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे पर पहुंचे यहां भी इन्होंने बीच सड़क पर रुक कर सड़क को जाम कर दिया दोनों हाथियों पर सवार महावतो हाथियों को काफी कंट्रोल किया जिस कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी मामले में कॉर्बेट पार्क की के पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि कालागढ़ से सोमवार को गजराज व शिवगंगे नामक हाथियों को हल्द्वानी स्थित फतेहपुर में टाइगर रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया था तथा इन हाथियों को सोमवार को ढेला में रोकने के बाद मंगलवार की सुबह चुना खान के लिए रवाना किया गया था, तथा चुना खान से यह हाथी मंगलवार को हल्द्वानी के लिए रवाना होने थे पशु चिकित्सक ने बताया कि भवानी गंज क्षेत्र में अत्यधिक ट्रैफिक व भीड़भाड़ के साथ ही वाहनों के होरन बजने के कारण नर हाथी गजराज भयभीत हो गया था। उन्होंने बताया फिलहाल इन हाथियों को आज आमडंडा में रोका गया है। ओर उनकी देखभाल की जा रही है तथा देर शाम को इन्हें चूनाखान के लिए रवाना किया जाएगा। हाथियों द्वारा मचाए गए उत्पात की मौके पर मौजूद कई लोगों द्वारा अपने मोबाइल फोन में तस्वीरें भी कैद की गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments