एफएनएन, रुद्रपुर : शहर के metrocity Hospital एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विश्व स्तरीय महिला दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। metrocity अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर MD डॉ मनदीप सिंह एवं मनदीप सिंह के सौजन्य से वुमन डे पर रुद्रपुर शहर की विभिन्न प्रकार के विभाग से महिलाओं को आमंत्रित किया गया वह उनके कार्य को सराहा गया अतः प्रोत्साहन देते हुए उनको सम्मानित भी किया गया।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम को करने का विशेष उद्देश्य नारी शक्ति को उनके द्वारा किए गए योगदान व त्याग के बारे में बताना था। पूरे कार्यक्रम में metrocity Hospital एंड रिसर्च सेंटर के डाइटिशियन दीप्ति सलूजा व मनोवैज्ञानिक सलाहकार कुमारी अमरजीत कौर द्वारा महिलाओं को बताया गया कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को कैसे अपने रोजगार के साथ व्यवस्थित किया जाए।
इस कार्यक्रम में मधु राय , नीलम राय, ललिता जोशी , कुमारी दीपिका dimri, कीर्ति नारंग ,साक्षी छाबड़ा, मनमीत कौर , वीना चड्ढा, डॉ सीमा अरोड़ा, डॉ अर्चना अरोड़ा डॉ उपासना अरोड़ा, सीमा thukral गायत्री, कॉन्स्टेबल प्रियदर्शनी इंदिरा, भावना कपूर एवं शिल्पी आशीष अरोड़ा इत्यादि मौजूद थे।