जुगनू खान, काशीपुर : प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस महकमे ने कमान कस ली है आज इस पर आईटीआई क्षेत्र मैं अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में आज आईटीआई एसओ विद्या दत्त जोशी समेत समेत तमाम पुलिस महकमे ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में फलेगमार्च निकालते हुए लोगो को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का पाठ पढ़ाया इस दौरान पुलिस के जवानों ने शक्ति प्रदर्शन कर अराजकतत्वों को यह संदेश भी दिया के किसी भी किस्म की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसके लिए हमारे द्वारा अलग अलग बैठक कर सबको निर्देशित कर दिया गया है ।
इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि यदि चुनाव के दौरान किसी भी तरह का धनबल और नशे से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल किया गया तो इस पर सख्ती से निपटा जाएगा ।