मुकेश तिवारी, बरेली : भाजपा सरकार हमेशा चुनावी समय पर अपने विरोधियों के विरुद्ध सरकार मशीनरी का दुरूपयोग करती है इसका उदाहरण कानपुर व कन्नौज में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापा कार्रवाई है और इसको समाजवादी पार्टी से जोड़कर बदनाम करने की साज़िश की जा रही है। जबकि इत्र व्यापारी से समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बरेली के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो चुकी है और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने काम कर रही है। लेकिन जनता इनके बारे में समझ चुकी है और विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी । इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य,मंयक शुक्ला उपस्थित रहे।