एफएनएन, काशीपुर : कुमाऊं मंडल में एम्स की शाखा काशीपुर के एस्कोर्ट फार्म में स्थापित करने की मांग को लेकर क्षेत्र के तमाम लोगों ने काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार संदीप सहगल एडवोकेट के सुर से सुर मिलाते हुए कहा है कि एम्स की शाखा काशीपुर में स्थापित करने की मांग सिर्फ संदीप सहगल की ही नहीं बल्कि काशीपुर क्षेत्र की समूची जनता की मांग है। राज्य सरकार को शीघ्र इस ओर कदम उठाना चाहिए। याद दिला दें कि विभिन्न संगठनों के साथ ही काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने भी कुमाऊं में एम्स की शाखा कुंडेश्वरी स्थित एस्कोर्ट फार्म में स्थापित किये जाने की मांग जोरदार ढंग से उठाई।
आज भी इस मांग की वकालत करते हुए संदीप सहगल ने कहा कि यहां एम्स की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि है। काशीपुर के आसपास कोई बड़ा अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज भी नहीं है। यहां के लोगों को इलाज के लिए हल्द्वानी, देहरादून, दिल्ली जाना पड़ता है। एस्कोर्ट फार्म दोनों मंडलों के मध्य पड़ता है।
यहां एम्स खोलने से कुमाऊं के साथ-साथ गढ़वाल के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रदेश अध्यक्ष डा. अरविंद शर्मा और क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक एसपी गुप्ता ने एम्स को काशीपुर की जरूरत बताया तो वहीं, काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम लोगों ने संदीप सहगल के सुर में सुर मिलाते हुए मांग को जायज ठहराया। काशीपुर निवासी श्लोक भारद्वाज ने काशीपुर के एस्कार्ट फार्म में एम्स की स्थापना को बेहद जरूरी बताया। कहा कि कुमाऊं में एस्कोर्ट फार्म को छोड़कर कहीं भी सैकड़ों एकड़ भूमि एक ही स्थान पर उपलब्ध नहीं है। अल्ली खां निवासी मुख्तियार ने कहा कि एम्स ही नहीं संदीप सहगल जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को उन्हें उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।
काशीपुर निवासी जोया ने तो यहां तक कह डाला कि सरकार के खिलाफ कुछ बोलने का दम अगर है तो संदीप सहगल में है। वही नेहा नेगी ने कहा कि सत्ताधारी जनप्रतिनिधि काशीपुर आगमन पर अपने मुख्यमंत्री से विकास संबंधी एक भी घोषणा नहीं करा सके, जबकि संदीप सहगल ने विका के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का विरोध करने की हिम्मत जुटाई। खैर जो भी हो काशीपुर की जनता का रुझान इस बार कांग्रेस के पक्ष में नजर आ रहा है