एफएनएन, रुद्रपुर : गुंडागर्दी की ये वीडियो ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर की है जहां मारपीट की घटना पिटने वाले युवक के घर/दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, हालांकि पुलिसिया कार्रवाई अब तक इस पूरे मामले में नहीं हुई है क्योंकि मामले में समझौता कराने का प्रयास चल रहा है।
ऊधम सिंह नगर जिले में लगातार पुलिस के द्वारा जुएं और सट्टे के खिलाफ कार्यवाही कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दो युवकों को कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं यह वीडियो रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की बाजार पुलिस चौकी के गल्ला मंडी क्षेत्र की है जहां नितिन अरोड़ा नाम के युवक को कुछ लोग इसलिए मार रहे हैं कि नितिन ने सूत्रों के अनुसार जुए सट्टे में हार के बाद पैसा नहीं दिया।
वही यह पूरा मामला देर रात पुलिस चौकी भी पहुंचा जहां दोनों पक्ष शराब के नशे में चूर होने के चलते कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा सुबह तक समझौता कराने की बात कहकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया हालांकि सुबह से कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं कि दोनों पक्षों में बैठकर समझौता हो जाए।