Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडतृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद, केदारनाथ में...

तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद, केदारनाथ में पीएम मोदी के दौरे के लिए चल रही तैयारी

एफएनएन,देहरादून : उत्तराखंड में पंच केदारों में प्रसिद्ध तृतीय केदार श्री तुंगनाथ भगवान के कपाट आज शनिवार की दोपहर एक बजे विधि विधान पूर्वक शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। भगवान श्री तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए रवाना हो गई। प्रात:काल से ही भगवान तुंगनाथ जी की पूजा अर्चना चली। भगवान को भोग प्रसाद भेंट किया गया भक्तों ने बाबा तुंगनाथ जी के दर्शन किए। पूर्वाह्न ग्यारह बजे से कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई।


मुख्य पुजारी अतुल मैठाणी ने अन्य आचार्यगणों एवं देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में भगवान की समाधि पूजा पूर्ण की। भस्म पुष्प पत्र आदि से ढककर स्यंभू शिव लिंग को समाधि रूप दे दिया गया। ठीक अपराह्न एक बजे भगवान श्री तुंगनाथ जी के कपाट बंद कर दिये गए। साथ ही भगवान श्री तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली मंदिर परिसर में लायी गयी। मंदिर की परिक्रमा करते भगवान तुंगनाथ जी के जयकारों के साथ प्रथम पड़ाव चोपता हेतु प्रस्थान हुई। कपाट बंद होने के अवसर पर मठापति रामप्रसाद मैठाणी, देवस्थानम बोर्ड के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित, तुंगनाथ मंदिर के प्रबंधक बलबीर सिंह नेगी, आचार्य मुकेश मैठाणी, विनोद मैठाणी, प्रकाश मैठाणी मौजूद रहे। भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली आज चोपता प्रवास करेगी। कल वनतोली होते हुए भनकुन प्रवास रहेगा। एक नवंबर को उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मारकंडेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो जायेगी। इसी के साथ भगवान श्री तुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं भी शुरू हो जाएंगी। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष कोरोना काल के बावजूद साढ़े पांच हजार तीर्थयात्री श्री तुंगनाथ भगवान के दर्शन को पहुंचे।

  • चारों धाम का मौसम सामान्य
    देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने‌ बताया कि ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल तथा हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को प्रस्थान कर रहे हैं। ऋषिकेश यात्रा बस टर्मिनल परिसर में यात्रा प्रशासन, पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन, नगरनिगम, संयुक्त रोटेशन यात्रा हेल्प डेस्क एवं कोविड जांच केंद्र चल रहा। श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम सामान्य है। यहां का तापमान औसत से कम है। केदारनाथ के मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ हटायी गयी। निकटवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ जमी हुई है। दिन में धूप खिलने से यात्री उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पीएम मोदी का केदारनाथ धाम में पांच नवंबर को दौरा प्रस्तावित है। केदारनाथ धामस के लिए हेलीकाप्टर सेवा सुचारु है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments