एफएनएन, हल्द्वानी : काठगोदाम में शुक्रवार देर शाम हुई नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक युवती के सौतेले पिता और भाई को गिरफ़्तार किया है। एसएसपी नैनीताल ने आज़ घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवती के प्रेम विवाह से सौतेले पिता और भाई नाराज़ थे, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े भी बरामद कर लिए है। नवविवाहिता के घायल पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है, सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
आपको बता दें कि मामला काठगोदाम के कॉल टैक्स इलाके का है। आरोपी पिता औऱ भाई ने सौतेली बेटी औऱ दामाद पर हमला कर दिया था, बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी पिता सौतेली बेटी की शादी से नाराज़ था, जिसके चलते इस तरह की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।