एफएनएन, रुद्रपुर : लखीमपुर में किसानों की वाहनों से कुचलकर हत्या के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मोर्चा के साहब सिंह का कहना था कि घटना को 3 सप्ताह से अधिक बीत चुके हैं, बावजूद अब तक अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया है। पदाधिकारी का कहना था कि घटना में प्रयुक्त कार भी अजय मिश्रा के नाम रजिस्टर्ड थी।
इस हत्याकांड में अजय मिश्रा को भी 120बी का आरोपी बनाया गया है। उनके मंत्रिमंडल में रहते हुए इस मामले की जांच प्रभावित होगी। ऐसे में अजय मिश्रा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए। किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने अजय मिश्रा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने, उनको गिरफ्तार किए जाने और पूरी घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराने की मांग की। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।