एफएनएन, रुद्रपुर : लखीमपुर में किसानों की हत्या के विरोध में किसानों ने यहां जिला मुख्यालय रुद्रपुर में धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जिले भर के किसान जुटे। किसानों ने लखीमपुर की घटना पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने और टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की। किसानों ने कहा कि शहीद हुए जवानों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही उनके परिवार को सरकारी नौकरी और पेंशन की व्यवस्था भी की जाए। किसानों ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा, अजय मिश्र टेनी पूर्व में भी किसानों को चेतावनी दे चुके थे। ऐसे में उनका यह कृत्य सोची समझी साजिश है। किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट मैं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।