एफएफएन , लखीमपुर : यहां तिकुनिया के बनवारीपुर गांव में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। इस बीच कई वाहनों को आग लगाने के साथ ही पथराव भी हुआ। मंत्री पुत्र की गाड़ी से 2 किसानों की मौत और कई किसानों के घायल होने की खबर है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। मौके पर कमिश्नर और आईजी रवाना हो गए हैं। घटना में रुद्रपुर के किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की खबर है।
आपको बता दें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज लखीमपुर दौरा था। किसान इसका विरोध कर रहे थे। किसानों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बयान को लेकर भी नाराजगी थी जो उन्होंने पिछले दिनों घेराव के दौरान दिया था। इसको लेकर किसान आंदोलनरत थे। राज्यमंत्री के गांव में किसानों ने विरोध का ऐलान कर दिया था। इस बीच मंत्री पुत्र अपनी गाड़ी से वहां से गुजरे तो किसानों की उनसे झड़प हो गई।मारपीट हुई, मंत्री पुत्र ने भागने की कोशिश की तो उनकी गाड़ी से कई किसान जख्मी हो गए। इस बीच उनकी गाड़ी समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। किसानों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर कमिश्नर और आईजी रवाना हो गए हैं।