एफएनएन, रुद्रपुर : बीते दिनों सिडकुल चौराहे पर पेड़ पर लटके मिले शव के मामले में अब तक पुलिस द्वारा हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने के मामले में आज मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, हालांकि एसपी सिटी के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। बाद में इस मामले में हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। आपको बता दें कि जगतपुरा के रहने वाला अली हसन जोकि सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता था वह घर से सुबह ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन जब देर रात तक में घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिसके बाद राहगीरों ने सूचना दी कि एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है जिसके बाद परिजनों और पुलिस ने जाकर उसकी शिनाख्त की जिसमें परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ से लटका आने की आशंका जताई थी हालांकि इस प्रकरण में पुलिस की ओर से शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था इसके साथ ही पंतनगर थाने में 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन अभी तक इस मामले की जांच और हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि 5 लोगों के एक डेलिगेशन ने एसपी सिटी से मुलाकात की जिसमें एसपी सिटी के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस मामले में एसपी सिटी ममता बोरा ने बताया कि पंतनगर थाने में 302 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी और खुलासा भी किया जाएगा।