एफएनएन, लखीमपुर खीरी : गोला विधायक अरविंद गिरी ने रायपुर ग्रांट, जंगल नंबर 13 में जनसभा को संबोधित कर भाजपा की नीतियों व योजनाओ का बखान किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमर सिंह , हैदराबाद प्रधान आज़ाद भाई, भाजपा नेता भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुरजनलाल वंर्मा, पंकज गुप्ता, भोली गिरि, खेमलाल वंर्मा, पूर्व प्रधान परेली विजेंद्र वंर्मा तथा ग्रामसभा के गणमान्य नागरिक व जनसमूह उपस्तिथि रहे। उक्त सभा का संचालन पंकज गुप्ता ने किया। सुरजनलाल वंर्मा ने कहा कि पार्टी निरंतर देश व प्रदेश के विकास हेतु कटिबद्ध रही है जिसका परिणाम आज देश के सामने है ।
भाजपा सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को एक एक योजना का लाभ प्रदान करते हुए आगे बढ़ रही है। विधायक अरविंद गिरि ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश व देश की एकता व अखण्डता के लिए मोदी योगी का होना अत्यंत आवश्यक है। विदेश नीति पर बात करते हुए विधायक ने कहा कि की आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को जो मज़बूती व सम्मान मिला है वह प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों का परिणाम है। विधायक ने कहा पिछली सरकारों और आज की मोदी सरकार की नीतियों व कार्यप्रणाली को आसानी से समझ सकते है क्योंकि आज डिजिटल युग मे कोई बात किसी से छुपी नही रह सकती ।