Tuesday, July 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडपंतनगर विश्वविद्यालय के ठेका कर्मियों को मिलेगा ईएसआई का लाभ

पंतनगर विश्वविद्यालय के ठेका कर्मियों को मिलेगा ईएसआई का लाभ

एफएनएन, पंतनगर : पंतनगर विश्वविद्यालय के ठेका कर्मियों को अब ईएसआई का लाभ मिल सकेगा, जिसका आदेश सहायक श्रम कल्याण अधिकारी पंतनगर ने संबंधित ठेकेदार को कर दिया है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु ने कही। कहा, ठेका कर्मियों को ईएसआईसुविधा लागू करने की मांग को लेकर उनके द्वारा तत्कालीन कुलपति डॉ मंगला राय से 2016 में की गई थी। उक्त मांग को लेकर 2016 में धरना प्रदर्शन भी किया गया था, जिसके पश्चात प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संज्ञान लेते हुए देहरादून में उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित कर संबंधित अधिकारियों को पंतनगर विश्वविद्यालयमें ईएसआई सुविधा लागू करने एवं उपनल के समान वेतन देने के आदेश दिए गए थे।लेकिन अधिकारियों के लेटलतीफी के कारण तब से लेकर आज तक ईएसआई सुविधा से पंतनगर के लगभग ढाई हजार ठेका कर्मी वंचित थे जिसमें कई ठेका कर्मियों को नुकसान होने के बाद भी ईएसआई सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया। तब से लेकर आज तक उनके द्वारा लगातार पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपतियों एवं शासन प्रशासन पर एएसआई सुविधा लागू करने एवं उपनल के समान वेतनमान देने की मांग को लेकर संघर्ष किया जाता रहा है। उपनल के समान वेतनमान का मुद्दा अभी पूरा नहीं हो पाया है जिसको लेकर संघर्ष जारी रहेगा। पनेरु ने कहा कि उक्त आदेश ई एस आई लागू करने संबंधित सहायक श्रम कल्याण अधिकारी पनगर द्वारा संबंधित ठेकेदार को दिया गया है जिससे अब समस्त ठेका कर्मियों को जनहानि होने पर ईएसआई सुविधा का लाभ भी ठेका कर्मियों को मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments