
एफएनएन,रुद्रपुर : अमानत में खयानत करने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है । दर्ज रिपोर्ट में पुरानी इलाहाबाद बैंक गली निवासी सुरेंद्र पाल अरोरा पुत्र रामदित्ता मल ने बताया कि उसमें अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूके 04, 0092 बेची थी ।लेकिन जिन लोगों को गाड़ी बेची थी वह उसे अपने नाम नहीं करा रहे थे ।जब उसने गाड़ी उनके नाम करवाने को कहा तो वह गाली गलौज कर धमकी देने लगे। पुलिस ने एचोली मुंस्यारी पिथौरागढ़ निवासी अर्जुन पुत्र गोपाल सिंह ,चारूबेटा खटीमा निवासी राजू शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा और शारदा एंक्लेव निवासी दलजीत सिंह बिंदा के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर दिया है।