Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड' बंसल साडीज़ ' का भव्य उद्धघाटन, उमड़े शहरवासी

‘ बंसल साडीज़ ‘ का भव्य उद्धघाटन, उमड़े शहरवासी

  • – केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने किया दीप प्रज्जवलित 

एफएनएन, रुद्रपुर : व्यापार के क्षेत्र में प्रतिष्ठित बंसल ग्रुप ने अब कपड़ो के व्यापार में भी जोरदार धमक  के साथ कदम रख दिए हैं। आज प्रातः सिविल लाइन में बंसल साडीज़ के विशाल शोरूम का भव्य शुभारम्भ केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने विधि विधान के साथ दीप प्रवज्जलित कर किया।बंसल ने कहा कि पूरे कुमाऊँ मंडल में बंसल साडीज़ एकमात्र प्रतिष्ठान है, जिसमे महिलाओ की पसंद को ध्यान रखते हुए विभिन्न वैरायटी के परिधान उपलब्ध होंगे। बंसल के मुताबिक़ शोरूम में ख़ासतौर से महिलाओ के लिए सम्पूर्ण वैरायटी उचित कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रबंधन द्वारा महिलाओ को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। बंसल ने दावा किया कि भविष्य में बंसल साडी द्वारा कुमायूं के अन्य शहरों में भी बंसल साडीज़ के शोरूम खोले जाने की योजना है। बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने कहा कि ज्वैलरी कारोबार के क्षेत्र में बंसल ग्रुप ने आम जनमानस के मन में खासी पैठ बनाने में कामयाबी हासिल की है और अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप महिलाओ की सुविधा के लिये बंसल साडीज़ के नाम से महिला परिधानों के कारोबार में कदम रखा है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि ज्वैलरी कारोबार की तरह ही महिलाओ के लिए ख़ास तौर से खोले गए साड़ियों के कारोबार में भी ‘बंसल साडीज़’ ख्याति हासिल करेगा। बंसल साडीज़ के कारोबार को ‘बंसल ग्रुप’ की ओर से रजत बंसल के कुशल प्रबंधन से संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, विजय अग्रवाल, पवनअग्रवाल, रामफल, दीपांशु बंसल,भोजराज गर्ग, विनय, अंकुर, प्रेम अरोरा, हरनाम चौधरी,वी के सक्सेना, अरविन्द कुमार, रोहित कपूर, मनोज अग्निहोत्री,सुनील खेड़ा, अशोक सिंघल, राजेंदर सिरधर, मनीष अग्रवाल, अशोक सिंघल एवं डालचंद आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments