Thursday, July 3, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तरांचल पंजाबी महासभा ने पांच मंदिर में पूजा कर लोहरी प्रज्जवलित की

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने पांच मंदिर में पूजा कर लोहरी प्रज्जवलित की

  • लोगों ने लिया समाज की सेवा का संकल्प

एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने पांच मंदिर में पूजा अर्चना कर लोहड़ी प्रज्जवलित की। सभा के महामंत्री सुरेन्द्र अरोरा रज्जी एवं कोषाध्यक्ष मनोज खेड़ा ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए एवं कोरोना से समाज को जो क्षति हुई है, उसको ध्यान में रखते हुए इस बार मेला नहीं कराया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी आए अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया एवं प्रसाद वितरण भी किया गया। सभा के जिलाध्यक्ष केवल कृष्ण बत्रा ने बताया कि पंजाबी समाज को मजबूत करने के लिए हम सबको मिल-जुलकर आगे आना होगा।


लोहड़ी प्रज्जवलन में प्रदेश संरक्षक हरी चंद मिड्डा , प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अरोरा , प्रदेश सलाहकार महेश बब्बर, जिला संरक्षक श्याम घई, नगर संरक्षक नंद लाल भुड्डी, नगर सरपरस्त खैराती लाल गगनेजा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय जुनेजा, प्रदेश सचिव रितेश मनोचा, मोहन खेड़ा, प्रदेश सह संगठन मंत्री दीपक गुगलानी, जिला अध्यक्ष केवल कृष्ण बत्रा, जिला मीडिया प्रभारी विजय आहूजा, नगरमहामंत्री सुरेन्द्र अरोरा रज्जी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार खेड़ा, युवा सभा जिला कोषाध्यक्ष पवन गाबा पल्ली, युवासभा_अध्यक्ष सचिन तनेजा, महिला सभा अध्यक्ष रेनू अरोरा, महामंत्री उर्वशी गाबा, उपाध्यक्ष हरीश अरोरा, सुधीर अरोरा, रघुवीर अरोरा, राकेश सुखीजा, मनीष कुमार गगनेजा , धीरज मिगलानी, अटल गुगलानी, प्रवक्ता अमित बांगा, संगठन सचिव सुमित बांगा, विजय विरमानी, सुनील जडवानी, शिवेन सेठी, हनी पुजारा, सांस्कृतिक सचिव राजेश कामरा, मीडिया प्रभारी राजीव कामरा, अमित डाबरा, मोहित बत्रा, हरीश सुखीजा, अमित चावला, सोनू चावला आदि मौजूद थे। मंच संचालन मोहित बत्रा ने किया।समाज के बुजुर्गों को शॉल पहनाकर किया गया सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments