- ध़ोखाधड़ी कर कोर्ट से बिक्री पर रोक वाली जमीन चेंप दी और डकार गए पूरी रकम, एफआईआर
एफएनएन, देहरादून: आमवाला तरला में जमीन दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों ने फौजी से सात लाख 60 हजार रुपये ठग लिए। रायपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है धरशाल परगंडी, रुद्रप्रयाग निवासी आशा चौधरी ने रायपुर थाने में तहरीर दी कि उनके पति नवीन कुमार फौज में हैं और कश्मीर में तैनात हैं।
बताया गया कि वर्ष 2019 में फौजी नवीन कुमार ने अमित कुमार व विजय कुमार से आमवाला तरला में भूमि खरीदी थी। जमीन के बदले में दोनों को जमीन खरीद की पूरी रकम सात लाख 60 हजार रुपये उसी वक्त दे भी दी गई। 18 दिसंबर 2019 को रजिस्ट्री होनी थी, लेकिन पता लगा कि भूमि पर विवाद चल रहा है और मामला अदालत में है। कोर्ट ने भूमि की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
रुपये मांगे तो दी हत्या की धमकी
फौजी की पत्नी आशा चौधरी ने बताया कि जब उन्होंने दोनों व्यक्तियों से पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी करने पर दून विहार जाखन निवासी अमित कुमार और विजय कुमार निवासी ईश्वर विहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।