Saturday, December 14, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। आईआईआईटी भेोपाल के बी.टेक स्टूडेंट और उदीयमान वैज्ञानिक इंजीनियर अभिनव गंगवार और उनके ब्रिलियंट युवा साथियों की टीम ने भारत सरकार द्वारा आयोजित एवं वित्तपोषित राष्ट्रीय स्तर की अभिनव ज्ञान प्रतियोगिता ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 का ग्रांड फिनाले जीत लिया है।

आईटी सेक्टर की आधुनिकतम राष्ट्रीय एवं वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्रित इस स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का दो दिवसीय ग्रांड फिनाले चेन्नई,तमिलनाडु स्थित सेंट जोसेफ टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के भव्य ऑडिटोरियम में 11 एवं 12 दिसंबर 2024 को  आयोजित किया गया। ग्रांड फिनाले में भी देश भर से जुटे इंजीनियर-वैॉज्ञानिक प्रतिभागियों से आईटी सेक्टर से जुड़े 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गएएक पल की ही देर किए बगैर सटीक और सधे हुए जवाब देने थे।

उक्त प्रतियोगिता में आईआईटी भोपाल की ओर से बरेली निवासी अभिनव गंगवार एवं उनकी टीम की भी सराहनीय प्रतिभागिता की।और तीन राउंड की स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर ग्रैंड फिनाले का विजेता बनने का गौरव भी रप्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप ₹100000 की धनराशि का चेक पूरी टीम को प्राप्त हुआ । अभिनव गंगवार ने अपनी इस उपलब्धि से बरेली जनपद का तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है अभिनव गंगवार ,हॉर्टमैन कॉलेज बरेली से कक्षा दसवीं में मंडल टॉपर रहे हैं । अभिनव द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज ,बरेली की प्रधानाचार्या डॉ राम श्री के पुत्र हैं ,अभिनव की इस उपलब्धि पर उन्हें समस्त स्टाफ तथा शहर के गणमान्य नागरिकों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयीं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments