Monday, September 8, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeHariyana26 वर्षीय युवक प्रीतम का आरोप, दिल्ली पुलिस में भर्ती होते ही...

26 वर्षीय युवक प्रीतम का आरोप, दिल्ली पुलिस में भर्ती होते ही पत्नी ने छोड़ा पति

एफएनएन, हरियाणा : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के केस की तरह ही एक मामला हरियाणा के पलवल से सामने आया है। यहां 26 वर्षीय युवक प्रीतम ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने दिल्ली पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसे छोड़ दिया और अब साथ रहने से साफ इनकार कर रही है। वहीं पत्नी प्रीति ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पति पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

लाइब्रेरी में हुई थी मुलाकात, आर्य समाज मंदिर में की शादी

पलवल के गांव बड़ौली निवासी प्रीतम ने बताया कि उसने 2021 में युवाओं की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाइब्रेरी शुरू की थी। इसी दौरान राजीव नगर की रहने वाली युवती प्रीति वहां पढ़ाई करने आती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 4 जनवरी 2023 को बल्लभगढ़ स्थित एक आर्य समाज मंदिर में उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद कुछ समय प्रीतम ससुराल में रहा, फिर दोनों ने रसूलपुर चौक पर एक फ्लैट लेकर रहना शुरू किया। इसी दौरान दिल्ली पुलिस की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई।

पति का आरोप: नौकरी के लिए की मदद, फिर छोड़ा

प्रीतम का दावा है कि पत्नी की नौकरी की तैयारी के लिए उसने लाइब्रेरी को शिफ्ट किया, कुछ संपत्ति भी बेच दी और आर्थिक रूप से हर संभव सहयोग किया। जब पत्नी ने दिल्ली पुलिस में आवेदन किया, तो उसने उसकी फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी में पूरा सहयोग किया। फरवरी 2024 में पत्नी की ट्रेनिंग शुरू हो गई। प्रीतम का आरोप है कि वेरिफिकेशन के दौरान पत्नी ने खुद को अविवाहित बताया। फरवरी 2025 में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह ससुराल चली गई और प्रीतम को जानकारी तक नहीं दी गई। जब वह उसे लेने गया, तो ससुराल वालों ने साथ भेजने से इनकार कर दिया और पत्नी ने भी वापस आने से मना कर दिया।

पत्नी का पलटवार: दबाव डालता था पति, दी आर्थिक मदद

वहीं, प्रीति ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि प्रीतम उस पर जबरन शादी का दबाव बनाता था और नौकरी लगने के बाद इनसिक्योर हो गया। प्रीति ने बताया कि उसने अपनी पहली तनख्वाह से 1 लाख रुपये पति को दिए और 5 लाख रुपये का लोन लेकर लाइब्रेरी खोलने में भी मदद की, जिसकी किस्तें उसकी तनख्वाह से कट रही हैं।

दोनों पक्षों ने की शिकायत, पुलिस रख रही नजर

प्रीति का कहना है कि उसने हरियाणा सीएम विंडो पर शिकायत दी है, जिसमें प्रीतम ने लिखित वादा किया था कि वह दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा। वहीं, प्रीतम ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल यह मामला दोनों परिवारों के बीच गंभीर विवाद का रूप ले चुका है, जिस पर पुलिस और प्रशासन की नजर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments