Saturday, March 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडयूपी से आए कामगारों के वोट बनाने के विरोध पर भाजपाइयों का...

यूपी से आए कामगारों के वोट बनाने के विरोध पर भाजपाइयों का डीएम को ज्ञापन

एफएनएन, रुद्रपुर : पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा उत्तर प्रदेश से आए हुए कामगारों के वोट बनाने पर आपत्ति के खिलाफ भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता एवम भाजपा नेता सुशील गाबा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी उदय राज सिंह को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा नेता सुशील गाबा ने कहा कि सिडकुल की स्थापना के बाद से उद्योगों में कार्य करने हेतु बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के अनेकों जिलों से आए कामगारों को यहां पर निवास करते हुए कई वर्ष भी हो चुके हैं। इनमें कुर्मी समाज, मौर्या, कुशवाहा, राठौर, सागर, वाल्मीकि समाज आदि के लोग प्रमुख रूप से शामिल हैं। यह हिंदू समाज सामान्यतः भाजपा को वोट देते हैं, इसलिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा यूपी से आए हुए हिंदू कामगारों के वोट बनने पर गंभीर आपत्ति जताकर उनको मतदान के संवैधानिक अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी हम तीखी भर्त्सना करते हैं।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि आज राजकुमार ठुकराल को वार्ड 21 के पार्षद परवेज कुरैशी द्वारा एक दिन में दिए गए 199 वोटो के फार्म नजर नहीं आ रहे हैं, न ही उन्हें नूर अहमद के बनाए सैंकड़ों वोट नजर आ रहे हैं। केवल मात्र उत्तर प्रदेश से आए हुए हिंदू देसी समाज के वोट बनने पर उनको आपत्ति हो रही है। यह उनके दोहरे चरित्र को दिखा रहा है कि कैसे वह कांग्रेस को ज्वाइन करने और उसके नेताओं को रिझाने के लिए धर्म विशेष के लोगों के समर्थन और हिंदू समाज के लोगों के विरोध में खुलकर खड़े हो गए हैं। यदि किसी का वोट का आवेदन गलत आया है तो उसे एक कमेटी के द्वारा निर्धारित किया जाता है। विधायक ठुकराल स्वयं क्यों एक पक्षीय दलील दे रहे हैं, यह आम हिंदू जनता की समझ में स्पष्ट नजर आ रहा है।

पार्षद प्रतिनिधि सोनू अनेजा ने कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के समर्थक दीपिका अरोड़ा पत्नी आकाश अरोड़ा, कार्ड संख्या 055001719089, 4 यूनिट, स्वर्गीय नंदलाल जी कार्ड संख्या 0552494997, 2 यूनिट, अनिता अरोड़ा कार्ड संख्या 055001718894,4 यूनिट जोकि खाद्य सुरक्षा योजना के अंर्तगत आते हैं, इस परिवार का मुख्य बाजार में तीन मंजिला मकान और कई प्लाट हैं, वह पूर्व विधायक के समर्थन से गरीबी रेखा के नीचे का बीपीएल राशन कार्ड धारक बने बैठे हैं। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए ताकि गरीबों का हक मारने वाले अमीर लोगों की असलियत जनता के सामने आ सके। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि संदीप अनेजा सोनू, पार्षद शिव कुमार गंगवार, पार्षद कैलाश राठौड़, प्रदीप राठौर, मदन दिवाकर, डीके गंगवार, आनंद सागर एमपी मौर्य, राजेंद्र राठौर, आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments