Wednesday, March 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडडाक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित, जताया आभार

डाक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित, जताया आभार

एफएनएन, रुद्रपुर : राउंड टेबल 335 और रुद्रपुर लेडीज सर्किल 188 द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में रूद्रपुर के डॉ. नैतिक बट्ठला, डॉ. मनप्रीत बट्ठला, डॉ. रश्मि ज़ेवियर, डॉ. हिमांशु बंसल , डॉ. जितेश अरोरा को सम्मानित किया गया। रुद्रपुर राउंड टेबल व रुद्रपुर लेडीज सर्किल के समस्त सदस्यों नें अलग- अलग डॉक्टरों के क्लीनिक व हॉस्पिटल पर जाकर डॉक्टरों को भेंट दी और रुद्रपुर की जनता को अपन बहुमूल्य सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर रुद्रपुर राउंड टेबल 335 के (अध्यक्ष ) पीयूष मित्तल, (उपाध्यक्ष), रजत मित्तल, (सचिव) गौतम साहनी, (कोषाध्यक्ष) आयुष गर्ग , (ऑय पी सी) विक्रम अग्रवाल, अमित जिंदल , वैभव बतरा , आयुष अग्रवाल, राहुल गांधी, अंकित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अंकुर श्यामपुरिया, गुरजीत सिंह, गौरव अरोरा, जैदीप सिंह ,

अक्षत मिद्दा, स्क्वायर लेग सिद्धार्थ अरोड़ा, स्क्वायर लेग हरदीप सिंह व रूद्रपुर लेडीज सर्किल 188 कि अध्यक्ष रीमा अरोरा ,विदुषी अग्रवाल (उपाध्यक्ष) आकांक्षा मित्तल ( महा मंत्री ) सिल्की श्यामपुरिया ( कोषाध्यक्ष), श्रुति अग्रवाल ( ipc), नैना गर्ग, शालु जिंदल, रिचा मित्तल (प्रोजेक्ट कन्वेनर), जूही गांधी, सागरिका अग्रवाल, अदिती अरोरा, जसलीन कौर, साक्षी ढिल्लो, आकांक्षा ढिल्लो मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments