एफएनएन, रुद्रपुर : किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के छोटे पुत्र सौरव बेहड को यूथ कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण पांडे ने नेशनल ज्वाइंट मीडिया कोड़िनेटर यूथ कांग्रेस के पद पर नियुक्त किया गया यह जानकारी सौरव बेहड ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी।
वरुण पांडे ने सौरभ राज बेहड को अपने दिल्ली स्थित कार्यालय में यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारीयों की उपस्थिती में उनको नियुक्ति पत्र सौपा व सभी ने उन्हें बधाई दी तथा मीडिया डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण पांडे ने कहां की सौरभ बेहड कांग्रेस के बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता है, तथा उन्होंने अपने पिता को किडनी प्रत्यारोपण करके युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है ।
उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उनको इस पद पर नियुक्त किया जा रहा है ने पूरा विश्वास है सौरभ बेहड़ अपने दायित्व को पूर्ण रूप से निभाएंगे।
वहीं सौरभ राज बेहड ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास वी वी तथा मीडिया डिपार्टमेंट के अध्यक्ष वरुण पांडे, दीपक भाटी, को को पहाड़ी, अभवव्या चौहान, प्रदीप शोर्या, उत्तराखंड यूथ के प्रदेश सुमितत्तर भूल्लर का का हार्दिक आभार व धन्यवाद जताते हुए कहा कि वे पूर्वी कांग्रेस के लिए सदैव सक्रिय रहे यह पद मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी कांग्रेस के प्रति और बढ़ गई है वह पूर्ण रूप से जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
और उनका पूरा प्रयास रहेगा कि मीडिया कोड़िनेटर के रूप में वे कांग्रेस का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार कर के बाद अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस में सम्मिलित करा सके।