Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडएसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक ने की सीएचसी गदरपुर के प्रभारी से गाली-...

एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक ने की सीएचसी गदरपुर के प्रभारी से गाली- गलौज, सीएमओ के सामने हंगामा

एफएनएन, रुद्रपुर : एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर सीएससी गदरपुर के प्रभारी डॉ संजीव सरना से गाली गलौज करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर डॉक्टर संजीव सरना ने सीएमओ के सामने खासा हंगामा किया। उनका कहना था कि एसीएमओ आए दिन अभद्रता और गाली गलौज करते रहते हैं। कल रात भी उन्होंने फोन पर जब वेक्सीनेशन के संबंध में उससे बात की तो उन्होंने भद्दी भद्दी गालियां दीं। यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले को रात ही फोन पर डीआईजी निलेश आनंद भरणे को बताया था। इसके साथ ही एसपी से भी बात की थी। सीएमओ के घर तक भी इस शिकायत को लेकर पहुंचे थे, लेकिन रात्रि का समय होने कारण लौट गए। उन्होंने कहा कि डॉ हरेंद्र मलिक ने उनसे पूर्व में भी अभद्रता की है। उन्होंने कहा इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले डॉ संजीव सरना ने एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक की गाड़ी रोककर उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर मलिक यह कहते हुए बचकर निकल गए कि कार्यालय में नहीं, बाहर बात होगी। सीएमओ डॉक्टर पांचाल से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि शिकायत मिली है इस मामले की जांच कराएंगे और कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि डॉक्टर हरेंद्र मलिक का मूल पद डीटीओ का है जबकि वह एसीएमओ पद पर कृपा से बने हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments